780 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार, दो लक्जरी वाहन जब्त
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की गई है। कोपा और मुफस्सिल थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में 780.30 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त दो चारपहिया वाहन — एक स्कॉर्पियो और एक XUV-500 — तथा एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
कोपा में स्कॉर्पियो से मिली 547 लीटर शराब
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोपा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बसडीला कोपा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से 547.02 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
मुफस्सिल में XUV से पकड़ी गई 233 लीटर अंग्रेजी शराब
वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुरा रेलवे ओवरब्रिज के पास चलाए गए अभियान में पुलिस ने एक XUV-500 वाहन से 233.280 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान प्रतीक कुमार (पिता – जयप्रकाश राय), निवासी – कुवारी बुर्जुग, थाना – गंगा ब्रिज, जिला – वैशाली के रूप में हुई है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास भी आया सामने
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार प्रतीक कुमार पहले भी दरियापुर थाना कांड संख्या 299/25 के तहत बिहार मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 30(ए) में नामजद रहा है।
मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
दोनों थानों की पुलिस ने जब्त शराब, वाहनों और मोबाइल को साक्ष्य के रूप में दर्ज करते हुए बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य तस्करों की भी पहचान में जुटी हुई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने कहा कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। गलत कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
सारण पुलिस, Saran Police News, छपरा शराब बरामद, कोपा थाना शराब तस्करी, मुफस्सिल थाना शराब, Bihar Police News, शराब बरामदगी सारण, Illegal Liquor Seized Bihar, Saran Crime News, SSP Saran, छपरा अपराध समाचार, Bihar Madynished Act, Police Seized Liquor Saran
सारण पुलिस
छपरा शराब बरामद
कोपा थाना
मुफस्सिल थाना
बिहार पुलिस
Illegal Liquor Saran
Saran Police News
Bihar Crime News
SSP Saran
छपरा क्राइम न्यूज
Liquor Seized in Bihar
बिहार मद्यनिषेध कानून
Saran Illegal Liquor Seized