मांझी में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मतदाता जागरूकता रैली: “पहले मतदान, फिर जलपान” के नारों से गूंजा वातावरण
सारण (बिहार): आगामी 6 नवम्बर 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर से हुई, जहां सेविकाओं ने रंगोली बनाकर “शत-प्रतिशत मतदान” का संदेश दिया।
रैली को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मांझी ब्लॉक, थाना बाजार, चट्टी, नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से गुजरते हुए लोगों से मतदान के लिए प्रेरित करती रही। सेविकाओं ने “मतदान हमारा अधिकार है, पहले मतदान फिर जलपान”, “लोकतंत्र का मान, मतदान से पहचान” जैसे नारों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
रैली के दौरान सेविकाओं ने लोगों को समझाया कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक जिम्मेदारी है। डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची ताकत जनता के मत में निहित है, इसलिए हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर पर्यवेक्षिका और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं। रैली ने पूरे मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में चुनावी जागरूकता का नया उत्साह पैदा किया।
#BiharElection2025 #ManjhiNews #SaranNews #VoterAwareness #SVEEP #BiharNews #AnganwadiWorkers #ChapraNews #ElectionCommissionOfIndia #VoteForDemocracy
मांझी मतदाता जागरूकता रैली, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, आंगनबाड़ी सेविकाएं बिहार, SVEEP कार्यक्रम सारण, मांझी वोटिंग अपडेट, मतदाता जागरूकता अभियान बिहार, सारण जिला समाचार, बिहार वोटिंग न्यूज

