सारण में पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट, एसपी ने किया निरीक्षण — जांच के दिए निर्देश
सारण (बिहार): सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव में सोमवार को पटाखा निर्माण के दौरान एक भीषण विस्फोट (Blast) की घटना हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब पटाखा बनाने के क्रम में किसी ने सिगरेट पी ली, जिससे आग लगने पर धमाका हो गया। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police - SSP) सारण ने तत्परता दिखाते हुए मौके का निरीक्षण किया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी (Sub-Divisional Officer - SDO) मढ़ौरा, एसडीपीओ (Sub-Divisional Police Officer) मढ़ौरा सहित पूरी प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में पटाखा, पटाखा निर्माण में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ, चारकोल (Charcoal) और अन्य सामग्री बरामद हुई। घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल (Forensic Science Laboratory - FSL) टीम को बुलाया गया, जो साक्ष्य जुटाने में लगी है।
निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ शीघ्र व विधि सम्मत कार्रवाई (Legal Action) की जाए। फिलहाल मढ़ौरा थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत (Custody) में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सारण पुलिस ने कहा है कि जिले में "नशा मुक्त सारण" और अवैध विस्फोटक निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान (Campaign) चलाया जा रहा है। मढ़ौरा क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहा है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था सामान्य (Law and Order Normal) बनी हुई है।

