मांझी और एकमा से जेडीयू ने दिए टिकट, रणधीर सिंह और धूमल सिंह होंगे उम्मीदवार!
Bihar Vidhan Sabha Chunav | Bihar Election |Manjhi Vidhan Sabha Chunav | Vidhan Sabha Chunav 2025 | Saran News |Saran Politics
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन के तहत जेडीयू ने मांझी और एकमा विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मांझी सीट से पूर्व विधायक रणधीर सिंह, जो पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं, को पार्टी ने टिकट दिया है, वहीं एकमा सीट से पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं को सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी का सिंबल सौंपा। इस खबर के फैलते ही मांझी और एकमा क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर अपने नेता की उम्मीदवारी का स्वागत किया।
पटना में हुई बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने उम्मीदवारों को जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में मजबूती से जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, जिनमें संदीप सिंह और सुनील कुमार भी शामिल थे, उपस्थित रहे।
इधर, बीजेपी की 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद जेडीयू ने भी तेजी से अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। पार्टी ने इस्लामपुर से रुहेल रंजन, डुमरांव से राहुल सिंह, फुलवारी शरीफ से श्याम रजक, हथुआ से रामसेवक सिंह, बरौली से मंजीत सिंह समेत कई अन्य सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।
बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे — पहला चरण 6 नवम्बर को और दूसरा चरण 11 नवम्बर 2025 को। मतगणना 14 नवम्बर को होगी।
एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर, जबकि लोजपा रामविलास को 29, हम और रालोमो को 6-6 सीटें दी गई हैं।

