बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सारण पुलिस ने किया विधि-व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण का निरीक्षण (Saran Police Inspects Law and Traffic Management Ahead of Bihar Assembly Elections 2025)
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) को देखते हुए आज दिनांक 14.10.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण (Senior Superintendent of Police, Saran) ने नगर थाना चौक (Nagar Thana Chowk) एवं अन्य प्रमुख स्थलों (Key Locations) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था (Law and Order) और ट्रैफिक नियंत्रण (Traffic Management) की स्थिति का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों (Police Officers) एवं कर्मियों (Staff) को आवश्यक दिशा-निर्देश (Instructions) प्रदान किए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों (Sensitive and Highly Sensitive Areas) में गश्ती व्यवस्था (Patrolling Arrangement) सुदृढ़ करने, वाहनों की सघन जांच (Intensive Vehicle Checking) करने और चुनाव अवधि में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान वातावरण (Peaceful, Fair, and Fear-Free Voting Environment) सुनिश्चित करना सारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सारण पुलिस ने आम जनता (General Public) से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, अफवाहों (Rumours) पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity) की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

