बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सारण पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
(Saran Police Takes Major Action Against Illegal Liquor Traders Ahead of Bihar Assembly Elections 2025)
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण (Senior Superintendent of Police, Saran) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब (Illegal Liquor) के परिवहन, भंडारण (Storage), सेवन (Consumption) और कारोबार (Trade) के खिलाफ विशेष अभियान (Special Operation) लगातार चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में रिवीलगंज थाना क्षेत्र के इनई दियारा (Inai Diyara, Revelganj Police Station Area) में रिवीलगंज थाना पुलिस टीम (Revelganj Police Team), मद्य निषेध विभाग (Prohibition Department) और CAPF टीम (Central Armed Police Force Team) ने संयुक्त छापामारी (Joint Raid) की। इस छापामारी के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 06 भट्ठियाँ (6 Liquor Kilns) और लगभग 20,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब (20,000 Liters of Semi-Processed Liquor) मौके पर ही विनष्ट (Destroyed) कर दी गई।
विगत 24 घंटे के विशेष अभियान में जिले भर में कुल 09 शराब भट्ठियों (9 Liquor Kilns) को ध्वस्त कर लगभग 23,175 लीटर अर्धनिर्मित शराब (23,175 Liters Semi-Processed Liquor) को विनष्ट किया गया। यह अभियान जिले में अवैध शराब कारोबार (Illegal Liquor Trade) को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम (Strong Step) है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी और चुनाव प्रक्रिया (Election Process) के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों (Illegal Activities) को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सारण पुलिस (Saran Police) ने आम जनता (General Public) से अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण, भंडारण या परिवहन (Illegal Liquor Production, Storage, or Transport) से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406, स्थानीय पुलिस या मद्य निषेध विभाग (Prohibition Department) को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय (Confidential) रखी जाएगी।

