सारण: 1900 लीटर देशी शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
(Saran Police Conducts Major Raid in Sonpur, Seizes 1900 Liters of Local Liquor, 1 Accused Arrested)
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त (Peaceful, Fair, and Fear-Free) बनाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण (Senior Superintendent of Police, Saran) के निर्देशन में जिले में "नशा मुक्त सारण" (Drug-Free Saran) अभियान के तहत व्यापक कार्रवाई (Extensive Action) की जा रही है। इस अभियान में सारण पुलिस (Saran Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की संयुक्त टीमों (Joint Teams of CAPF) द्वारा अवैध शराब (Illegal Liquor) के निर्माण, भंडारण (Storage), परिवहन (Transport), बिक्री (Sale) और सेवन (Consumption) के साथ-साथ भट्टी संचालन (Liquor Kiln Operation) एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों (Criminal Activities) पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 13.10.2025 को सोनपुर थाना को गुप्त सूचना (Confidential Information) मिली कि सबलपुर गांव (Sabalpur Village) के दियरा क्षेत्र में गंगा नदी किनारे बाबा घाट (Baba Ghat) के पास हाजीपुर की तरफ से शराब कारोबारियों (Liquor Traders) द्वारा बड़े पैमाने पर देशी शराब नाव (Boat) से लाई जा रही है। सूचना के आधार पर सोनपुर पुलिस (Sonpur Police) और एम.सी.सी.-सह-कार्यपालक दण्डाधिकारी (MCC Co-Executive Magistrate) ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई (Swift Action) करते हुए मौके पर पहुँचकर छापामारी (Raid) की।
पुलिस टीम को देखकर 5-6 व्यक्ति भागने लगे, जिसमें 01 व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तलाशी (Search) के दौरान 1900 लीटर देशी शराब (1900 Liters Local Liquor) बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ तेरसीया दियर, वैशाली (Tersiya Diyar, Vaishali) से नाव के माध्यम से शराब बेचने आया था।
इस मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या 1021/25, दिनांक 13.10.2025, धारा 30(ए) बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 (Bihar Excise Act 2016) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई (Legal Action) की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमन कुमार (Aman Kumar), पिता-अशोक राय (Father: Ashok Rai), निवासी सबलपुर हस्ती टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण (Sabalpur Hasti Tola, Sonpur Police Station, Saran District) है।
बरामद समानों में कुल 1900 लीटर देशी शराब (1900 Liters Local Liquor) शामिल है। छापामारी दल में एम.सी.सी. सह-कार्यपालक दण्डाधिकारी (MCC Co-Executive Magistrate), थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना (Station Officer, Sonpur Police Station) और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
सारण पुलिस ने आम जनता (General Public) से अपील की है कि वे नशे के विरुद्ध इस अभियान में पुलिस को सूचना (Information) और सहयोग (Support) प्रदान करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय (Confidential) रखी जाएगी।

