“She Runs, She Votes”: छपरा में महिलाओं ने वाकाथन के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया
(“She Runs, She Votes”: Women Spread Voter Awareness Through Walkathon in Chapra)
सारण (बिहार): सारण जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के मद्देनज़र महिलाओं ने आज छपरा शहर में वाकाथन (Walkathon) आयोजित कर मतदाता जागरूकता (Voter Awareness) का संदेश दिया। इस मार्च का शुभारंभ सारण जिलाधिकारी श्री अमन समीर (District Magistrate, Saran - Aman Sameer) ने समाहरणालय परिसर (Collectorate Premises) से हरी झंडी दिखाकर किया।
वाकाथन के दौरान महिलाओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन वाली तख्तियों (Slogan Placards) के साथ नारे लगाते हुए प्रेक्षागृह (Auditorium) तक मार्च किया। समाहरणालय परिसर में आकर्षक रंगोली (Rangoli) और सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) के माध्यम से "6 नवंबर को मतदान का त्यौहार, सारण है तैयार" का संदेश आम जनता तक पहुँचाया गया।
इस कार्यक्रम में स्वीप कोषांग (SVEEP Division) के वरीय पदाधिकारी श्री यतेंद्र कुमार पाल (Senior Officer Yatendra Kumar Pal), नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी (Nodal Officer Pooja Kumari), डीपीओ आईसीडीएस किरण कुमारी (DPO ICDS Kiran Kumari) सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (Child Development Project Officers) और सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Workers) उपस्थित थे।
इस वाकाथन (Walkathon) के माध्यम से महिलाओं ने यह संदेश दिया कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य (Right and Duty) भी है और प्रत्येक नागरिक को 6 नवंबर को अपने मताधिकार (Voting Right) का प्रयोग करना चाहिए। सारण प्रशासन (Saran Administration) ने आम जनता से अपील की कि वे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान (Peaceful and Fair Voting) में सहयोग करें।
#BiharElection2025 #VoterAwareness #WomenParticipation #SVEEP #Saran #Chapra
Chief Electoral Officer, Bihar
Election Commission of India

