कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की उन्नत खेती पर किसान गोष्ठी आयोजित
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) मांझी के सभागार में गुरुवार को स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की उन्नत खेती पर एकदिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कृषक शामिल हुए और विशेषज्ञों से आधुनिक तकनीक आधारित खेती की जानकारी प्राप्त की।
गोष्ठी का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने किसानों को स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की वैज्ञानिक पद्धति से खेती, सही बीज चयन, सिंचाई प्रबंधन, पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा, और कीट एवं रोग नियंत्रण उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ. राय ने कहा कि स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती पारंपरिक मक्का की तुलना में अधिक लाभदायक और बाजारोन्मुखी फसल है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे नई कृषि तकनीक और फसल विविधीकरण को अपनाकर अपनी आय बढ़ाएं।
कार्यक्रम में हितेश सिंह, कृष्ण केशव कुमार राय, ओमप्रकाश गुप्ता (एटीएम), लेखापाल लोकेश किशोर सहित सभी किसान सलाहकार (Farm Advisors) उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि किस प्रकार वैज्ञानिक विधियों के उपयोग से उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में सुधार लाया जा सकता है।
गोष्ठी के अंत में किसानों ने प्रश्नोत्तर सत्र में हिस्सा लिया और अपनी शंकाओं का समाधान कराया। इस आयोजन से क्षेत्र के किसानों में आधुनिक कृषि तकनीक को लेकर नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।
---
Sweet Corn Farming Bihar, Baby Corn Cultivation India, Krishi Vigyan Kendra Manjhi, Advanced Farming Techniques, Corn Crop Management, Scientific Agriculture Training, KVK Manjhi Farmers Meeting, Sweet Corn Yield Improvement, Bihar Agriculture News, Manjhi Agriculture Seminar

