फाइलेरिया मुक्त सिवान की दिशा में कदम: जिले में शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे, स्वास्थ्यकर्मियों को मिला प्रशिक्षण
सिवान (बिहार): फाइलेरिया (हाथीपांव) उन्मूलन की दिशा में सिवान जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी पहल की है। जिले में “नाइट ब्लड सर्वे” यानी रात्रिकालीन रक्त सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा, ताकि संक्रमण के सटीक प्रसार का पता लगाया जा सके। यह सर्वे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की तैयारी के तहत किया जा रहा है, जिसके बाद 10 फरवरी से “सर्वजन दवा सेवन अभियान” (Mass Drug Administration) चलाया जाएगा।
नाइट ब्लड सर्वे की विशेषता यह है कि फाइलेरिया परजीवी (Microfilaria) केवल रात के समय सक्रिय होता है। इसलिए रात में लिए गए रक्त के नमूनों से ही इस संक्रमण का सही निदान संभव है। यह सर्वे जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में एक साथ संचालित होगा, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी रात में घर-घर जाकर लोगों के रक्त के नमूने एकत्र करेंगे।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के एएनएम, लैब तकनीशियन, सीएचओ, बीएचडब्ल्यू, बीएचआई, वीडीसीओ और स्वास्थ्य प्रेरकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओ.पी. लाल के निर्देशन में किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में वीडीसीओ नीरज कुमार सिंह, प्रीति आनंद, कुंदन कुमार, विकास कुमार और पिरामल संस्था से राजेश कुमार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण दो बैचों में आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को फाइलेरिया निदान, सैंपल कलेक्शन और सर्वेक्षण प्रक्रिया से जुड़ी सभी तकनीकी जानकारियाँ दी गईं।
डॉ. ओ.पी. लाल ने बताया कि यह सर्वे फाइलेरिया उन्मूलन रणनीति की अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर आने वाला सर्वजन दवा सेवन अभियान (MDA Program) अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें और सर्वे के दौरान खून की जांच में भाग लें।
डॉ. लाल ने कहा — “फाइलेरिया एक रोकथाम योग्य और उपचार योग्य बीमारी है। सामूहिक प्रयासों और जनसहयोग से ‘फाइलेरिया मुक्त सिवान’ का सपना साकार किया जा सकता है।”
---
Filaria Eradication Siwan, Night Blood Survey Bihar, Mass Drug Administration Siwan, Filaria Free Bihar, Health Department Siwan, OP Lal Siwan Health Officer, Filaria Awareness Campaign, Microfilaria Detection, Bihar Health News, Siwan Health Program

