छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर बस-ट्रक की भीषण टक्कर, सीआईएसएफ के दो दर्जन जवान घायल
SEO Keywords: Chapra Siwan Road Accident, CISF jawans injured, Rasulpur Police, Ekma CHC, Bihar Road Accident News
सारण (बिहार): सोमवार की अहले सुबह छपरा-सिवान मुख्य मार्ग (NH-531) पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में सीआईएसएफ के दो दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए। घटना सुबह करीब तीन बजे की है, जब सिवान से डोरीगंज की ओर जा रही जवानों से भरी बस की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बस में कुल 40 जवान सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एकमा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल जवानों का इलाज एकमा एवं लहलादपुर सीएचसी में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही एकमा एसडीपीओ राज कुमार, बीडीओ डॉ. अरुण कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार और एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार की निगरानी की। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल जवानों की स्थिति अब स्थिर है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद एनएच-531 पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया।
#Chapra #Siwan #Rasulpur #Ekma #CISF #BiharNews #NH531 #RoadAccident #BreakingNews #SaranNews #BiharPolice #BiharLive #ChapraSiwanHighway

