एकमा से जेडीयू प्रत्याशी बने धूमल सिंह का रसूलपुर में भव्य स्वागत, कहा — जनता के सम्मान की रक्षा करना ही मेरा लक्ष्य
Ekma JDU Candidate Dhumal Singh, Rasulpur News, Nitish Kumar JDU Symbol, Bihar Election 2025, Ekma Assembly, NDA Bihar
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत जेडीयू प्रत्याशी बनाए गए पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह का पटना से पार्टी का सिंबल लेकर लौटने के बाद एकमा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
सिंबल लेकर लौटने के दौरान एकमा और रसूलपुर बाजार में भी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और “नीतीश कुमार जिंदाबाद, धूमल सिंह आगे बढ़ो” के नारों से क्षेत्र का माहौल चुनावी रंग में रंग गया।
अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उन्हें एकमा विधानसभा से सिंबल देकर जनता के बीच भेजा गया है। उन्होंने कहा — “मेरा काम जनता के विश्वास और सम्मान को कायम रखना है। एकमा की जनता का यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है और मैं इसे दिल से निभाऊंगा।”
वहीं, भाजपा नेता सुदामा तिवारी ने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है — धूमल सिंह को विधानसभा भेजना ही क्षेत्र का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में विकास की गति तेजी से बढ़ी है और आगामी चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के लिए छपरा पहुंचें और भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराएं।
इस मौके पर विपिन सिंह, रामजी तिवारी, विजय सिंह, ममता देवी सहित हजारों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह उत्साह और जोश से भरा रहा।
#Ekma #Rasulpur #ManoranjanSingh #DhumalSingh #JDU #BiharElection2025 #NitishKumar #NDA #Chapra #SaranNews #BiharPolitics #BiharLive #JDUCandidate #EkmaAssembly

