सिसवन: आपसी विवाद में बाप-बेटे पर हमला, दोनों घायल
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में सोमवार की देर शाम आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में बाप-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान स्थानीय निवासी महावीर साह के पुत्र राजेंद्र प्रसाद और राजेंद्र प्रसाद के पुत्र ओम प्रकाश प्रसाद के रूप में हुई है।
दोनों को आनन-फानन में सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
#SisanNews #Chainpur #Siwan #BiharNews #CrimeNews #Marpit #LocalNews #BreakingNews
#Sisan #Chainpur #Siwan #BiharCrimeNews #BreakingNews #LocalUpdate #SaranNews #MarpitIncident

