मांझी के विधायक पर बरसे राजद के वरिष्ठ नेता, बोले — जनता ने नकारा अमर्यादित आचरण, चंदा देवी ही मांझी की उम्मीद
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानाध्यापक कमलदेव प्रसाद यादव ने वर्तमान माकपा विधायक डॉ. सत्येन्द्र यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके “कथित अमर्यादित आचरण और लूटखसोट की प्रवृत्ति” के कारण महागठबंधन के पारंपरिक वोटर अब उनसे दूरी बना चुके हैं।
श्री यादव ने कहा कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी लोकतांत्रिक मूल्यों की पक्षधर हैं और परंपरागत वोटरों को एकजुट कर मांझी की सीट को मजबूती से बचाने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में पटना जाकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिले और मांझी क्षेत्र की जनता की भावना से उन्हें अवगत कराया है।
पूर्व प्रधानाध्यापक ने कहा, “वर्तमान विधायक को जनता ने विकास की उम्मीद पर चुना था, लेकिन उन्होंने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विधायक जनता का विश्वास खो चुके हैं। अगर पार्टी ने थोड़ी सी भी चूक की तो मांझी की यह सीट हाथ से निकल जाएगी।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक ने अपने कार्यकाल में सरकारी योजनाओं के माध्यम से ठेकेदारों से मिलीभगत कर करोड़ों की अवैध वसूली की और अपार संपत्ति अर्जित की, जबकि गरीबों की समस्याओं की अनदेखी की।
श्री यादव ने कहा कि चंदा देवी में वह क्षमता है जो मांझी को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं। उन्होंने महागठबंधन नेतृत्व से अपील की कि क्षेत्र की जनता की भावना का सम्मान करते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया जाए।
Manjhi MLA Controversy, Chanda Devi Khesari Lal Wife, Manjhi Election 2025, RJD Leader Kamaldev Prasad Yadav Statement, Satyendra Yadav News, Manjhi Political News, Chapra Election Update, Mahagathbandhan Bihar, Khesari Lal Politics, Manjhi Constituency Bihar

