बेटी के जन्म पर ढोल-नगाड़ों से स्वागत, घर को दुल्हन की तरह सजाया गया
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बेटी के जन्म पर खुशी मनाने का एक अनोखा उदाहरण मांझी प्रखंड के मझनपुरा गांव में देखने को मिला, जहाँ परिजनों ने नवजात बच्ची के स्वागत में पूरे गांव को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। बेटी के घर आने पर न सिर्फ ढोल-नगाड़े बजाए गए बल्कि घर को दुल्हन की तरह सजाया गया और पारंपरिक तरीके से आरती उतारी गई।
जानकारी के अनुसार, अमन कुमार सिंह की पत्नी ने हाल ही में छपरा के एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद एक पुत्री को जन्म दिया था। शुक्रवार को जच्चा-बच्चा के घर पहुंचने पर परिजनों ने सजी हुई स्कॉर्पियो से उनका भव्य स्वागत किया। घर के दरवाजे पर बैंड-बाजे की धुनों के बीच ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उत्साही युवक झूमते हुए बच्ची को लेकर घर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद महिलाओं ने बच्ची को तिलक किया और आरती उतारकर उसे ‘घर की लक्ष्मी’ कहा।
बेटी के जन्म पर इस तरह के उत्सव को देख राहगीर और ग्रामीण आश्चर्यचकित रह गए। घर को गुब्बारों, फूलों और झालरों से सजाया गया था, और पूरा माहौल खुशी से भर गया था।
पोती के जन्म पर उत्साहित दादा एवं प्रसिद्ध लोक गायक संजय सिंह ने कहा कि “बेटियाँ घर, परिवार और समाज की रौनक होती हैं। अब समाज में यह धारणा बदल रही है कि बेटियाँ बोझ होती हैं — वे बेटों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं।”
इस अनोखे उत्सव ने क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश दिया कि बेटी के जन्म पर भी उसी उल्लास और सम्मान के साथ जश्न मनाया जाना चाहिए, जैसे बेटे के जन्म पर होता है।
Beti Janm Celebration Manjhi, Manjhi News, Daughter Birth Welcome, Chapra Positive News, Sanjay Singh Lok Geet, Beti Bachao Beti Padhao, Girl Child Celebration Bihar, Manjhi Majhanpura News, Family Celebration Daughter Birth, Saran News

