चैनपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन फरार आरोपी गिरफ्तार
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को लगातार तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने मुबारकपुर गांव निवासी कन्हैया शाह को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के एक मामले में चैनपुर निवासी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की तलाश काफी समय से की जा रही थी और उसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
तीसरी कार्रवाई में नगई गांव निवासी दिनेश महतो को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

