सिसवन क्षेत्र में चार अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में गुरुवार को चार अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। इनमें सड़क दुर्घटना, आपसी विवाद, सांप के काटने और जमीन विवाद में मारपीट की घटनाएं शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल और निजी क्लीनिकों में कराया गया।
पहली घटना सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर हुई, जहां एक अनियंत्रित बाइक से गिरकर मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी अशोक साह के पुत्र सनी कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए पास के निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया।
दूसरी घटना नवलपुर गांव की है, जहां आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों की पहचान संजय राम की पत्नी शारदा देवी और शंकर राम की पुत्री रवीना कुमारी के रूप में हुई है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
तीसरी घटना चैनपुर ओपी क्षेत्र के स्थानीय बाजार की है, जहां सांप के काटने से 13 वर्षीय किशोर रंजीत यादव, पुत्र धर्मेंद्र यादव, अचेत हो गया। परिजन उसे तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
चौथी घटना ग्यासपुर लेवारी गांव में जमीन विवाद के दौरान हुई मारपीट की है। इसमें मुमताज अली अंसारी के पुत्र सलमान अंसारी घायल हो गए। घायल युवक का भी इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सभी मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी घटनाओं की जानकारी ले रहे हैं।
सिसवन थाना, सिवान समाचार, सड़क दुर्घटना, मारपीट की घटना, सांप काटने की घटना, जमीन विवाद, Bihar News, Saran News, Siwan Crime News
#SiwanNews #SaranLive #SisarwanPolice #BiharNews #RoadAccident #SnakeBite #LandDispute #ManjhiNews #SiwanCrime #SaranDistrict #BreakingNews #SaranPolice

