मांझी में बिहार-यूपी पुलिस की संयुक्त सीमा समन्वय बैठक, विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति पर हुई चर्चा
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को चांद-दियर चौकी, थाना मांझी, जिला सारण में बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों की एक संयुक्त सीमावर्ती समन्वय बैठक (Border Coordination Meeting) आयोजित की गई।
बैठक में उत्तर प्रदेश पुलिस के क्षेत्राधिकारी (CO), सारण के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-II (SDPO), मांझी थाना प्रभारी (SHO) तथा एकमा सर्किल इंस्पेक्टर (CI) सहित दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में दोनों राज्यों की पुलिस के बीच सीमावर्ती इलाकों में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण, सूचना आदान-प्रदान, संयुक्त गश्ती अभियान तथा सीमाई सतर्कता व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों ने यह भी तय किया कि चुनाव अवधि के दौरान सीमा क्षेत्रों में पुलिस गश्ती, चेकिंग प्वाइंट्स और इंटेलिजेंस शेयरिंग को और सशक्त बनाया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब या नगदी के परिवहन पर रोक लगाई जा सके।
बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और साझा रणनीति के तहत चुनावी सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना रहा।
SEO Keywords: मांझी थाना, सारण पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस, Border Coordination Meeting, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, Law and Order Bihar, Saran District, Bihar Police, UP Police Coordination, Election Security
#SaranPolice #Manjhi #BiharPolice #UPPolice #BorderCoordinationMeeting #BiharElection2025 #LawAndOrder #SaranNews #ElectionSecurity #HainTaiyaarHum #BiharHomeDept #ChapraNews #SaranAdministration

