एकमा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने किया नामांकन दाखिल, समर्थकों ने लगाए “जय धूमल” के नारे
Saran Election News | Nitish Kumar JDU | Bihar Political News
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर एकमा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। शुक्रवार को जदयू के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने “जय धूमल तय धूमल” और “25 से 30, फिर से नीतीश” जैसे नारे लगाकर माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे रसूलपुर स्थित जदयू के प्रधान कार्यालय से नामांकन यात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए और पूरे मार्ग में नारेबाजी करते हुए रैली नामांकन स्थल तक पहुंची।
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मनोरंजन सिंह ने कहा कि अगर जनता उन्हें अवसर देती है, तो वह वर्षों से अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और जन समस्याओं का स्थायी समाधान करना है।
उन्होंने कहा, “हम जातिवाद नहीं, मानवतावाद की राजनीति करते हैं। जनता धर्म और जाति से ऊपर उठकर विकास के नाम पर मतदान करे, तभी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।”
नामांकन के दौरान उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कई जगहों पर फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया और लोगों ने क्षेत्र में एनडीए की जीत का भरोसा जताया।
एकमा विधानसभा चुनाव 2025, जदयू प्रत्याशी मनोरंजन सिंह, धूमल सिंह नामांकन, NDA उम्मीदवार, बिहार चुनाव 2025, सिवान न्यूज, मांझी न्यूज,
#EkmaElection2025 #JDUNews #ManoranjanSingh #DhumalSingh #BiharElection2025 #SaranNews #SiwanLive #ManjhiNews #NitishKumar #BiharPolitics #NDA #ElectionUpdates

