छपरा जंक्शन पर चला साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान, सारण पुलिस ने यात्रियों को दी डिजिटल ठगी से बचने की सीख
सारण (बिहार): बिहार में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए सारण पुलिस ने आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में शुक्रवार को छपरा जंक्शन परिसर में सारण साइबर थाना की ओर से एक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) के अधिकारी व कर्मियों ने भी भाग लिया।
अभियान के दौरान यात्रियों को ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, फेक लिंक, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग जैसे विभिन्न साइबर अपराधों से बचने के उपायों की जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि किसी भी अज्ञात कॉल या लिंक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल या ओटीपी साझा न करें। संदिग्ध मैसेज या ईमेल पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें। किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत सारण साइबर थाना या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने की सलाह दी गई।
अभियान में मौजूद नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि वे साइबर अपराध से बचाव के इन उपायों को अपने जीवन में अपनाएंगे और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करेंगे। सारण पुलिस ने बताया कि जिले में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग बन सकें।
सारण पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर थाना को दें। उन्होंने कहा — “सुरक्षित समाज की नींव, जागरूक नागरिक ही रख सकते हैं।”
Saran Police Cyber Awareness, Chhapra Cyber Security Campaign, Bihar Cyber Crime News, Cyber Safety Awareness, Digital Security Tips, Cyber Fraud Prevention, Cyber Crime Helpline 1930, Online Fraud Awareness, RPF GRP Cyber Campaign, Bihar Police News, Cyber Security India, SSP Saran.
#SaranPolice #CyberAwareness #CyberSafety #CyberSecurity #BiharPolice #OnlineFraud #DigitalSafety #CyberCrimeFreeBihar #ChhapraNews #SSPSaran #CyberHelpline1930 #StaySafeOnline

