सारण पुलिस की सक्रिय कार्रवाई: दहेज हत्या कांड में दो अभियुक्त मात्र दो घंटे में गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले में पुलिस की तत्परता और सक्रियता एक बार फिर देखने को मिली, जब भगवान बाजार थाना पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में महज दो घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 16 अक्टूबर 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर की गई।
पुलिस के अनुसार, वादी द्वारा दर्ज कराए गए फर्दबयान में आरोप लगाया गया कि उसकी बहन की हत्या दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने कर दी। इस मामले में भगवान बाजार थाना कांड संख्या 570/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और तुरंत अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित छापेमारी करते हुए दोनों नामजद अभियुक्तों — पिन्टु राय और राजेश राय (दोनों पिता साधु राय, निवासी छोटा ब्रह्मपुर, थाना भगवान बाजार, जिला सारण) — को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
सारण पुलिस ने पुनः यह साबित किया है कि वह समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और दहेज प्रथा जैसे सामाजिक अभिशाप के विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
Saran Police News, Bhagwan Bazaar Police, Dowry Death Case, Arrest in Chhapra, SSP Saran Action, Saran Crime News, Bihar Police News
#SaranPolice #ChhapraNews #BiharPolice #DowryDeath #CrimeUpdate #SSPSaran #BreakingNews #LawAndOrder

