बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रणधीर सिंह ने मांझी से किया नामांकन, समर्थकों का उमड़ा सैलाब — क्षेत्र में बढ़ी सियासी गर्मी
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को सारण जिले में सियासत चरम पर रही। महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र एवं जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ मांझी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने छपरा स्थित महावीर स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद विशाल जुलूस के साथ नामांकन स्थल पहुंचे।
समर्थकों ने जमकर “रणधीर सिंह जिंदाबाद” और “नीतीश कुमार जिंदाबाद” के नारे लगाए। मौके पर मौजूद समर्थकों ने कहा कि मांझी विधानसभा की जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है और रणधीर सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधानसभा भेजेगी। वहीं पप्पू सिंह ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक डॉ. सतेन्द्र यादव के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास कार्य ठप रहे और भ्रष्टाचार बढ़ा। उन्होंने कहा कि जनता अब जवाब देने के लिए तैयार है।
इसी दौरान छपरा विधानसभा से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया, जबकि एकमा से बाहुबली पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने जदयू प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। एकमा से राजद विधायक श्रीकांत यादव ने भी पर्चा भरा। इस तरह सारण जिले में नामांकन के अंतिम चरण में सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर दी।
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की सतर्क निगरानी में पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। क्षेत्र में अब सियासी माहौल पूरी तरह गरम हो गया है और आगामी चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।
Bihar Election 2025, Manjhi Assembly Seat, RJD Candidate Khesari Lal Yadav, JD(U) Candidate Randhir Singh, Ekma Assembly Election, Saran District News, Bihar Politics, Prabhunath Singh Family, Nitish Kumar JD(U)
#BiharElections2025 #ManjhiNews #ChapraNews #RandhirSingh #JDUBihar #KhesariLalYadav #RJD #EkmaElection #SaranPolitics #NitishKumar

