सारण पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कसी गई सुरक्षा चाक-चौबंद व्यवस्था
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद से ही जिले में सुरक्षा और सतर्कता को लेकर सारण पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे मांझी, मढ़ौरा, डेरनी और नगरा में चेक नाका एवं एफएसटी (Flying Squad Team) टीमों द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया गया।
पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले में अवैध रूप से किसी भी प्रकार की वस्तु, नकदी, शराब या चुनाव सामग्री का प्रवेश न हो सके और निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न हो। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और CAPF की संयुक्त टीमें हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच कर रही हैं। संदिग्ध वाहनों की तलाशी के साथ-साथ दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जांच कार्य में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या जिला नियंत्रण कक्ष को दें। सारण पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Saran Police, Bihar Assembly Election 2025, FST Checking, Bihar Election News, Chapra Election 2025, Bihar Police Vehicle Checking, Flying Squad Team Bihar, Model Code of Conduct Bihar, Saran District Election News
#SaranPolice #BiharPolice #BiharElections2025 #ElectionCommission #HainTaiyaarHum #BiharHomeDept #ChapraNews #SaranDistrict #BiharElectionUpdate #PoliceAction

