सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब भट्ठियों पर छापा, 5270 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट, 844 लीटर जप्त
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए सारण पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर जिलेभर में आयोजित विशेष अभियान में सारण पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की संयुक्त टीमें सक्रिय रहीं।
पिछले 24 घंटे के अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब भट्ठियों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में कुल पांच अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए लगभग 5270 लीटर अर्धनिर्मित शराब मौके पर नष्ट की गई। साथ ही, कुल 844.50 लीटर अवैध शराब (देशी शराब-764 लीटर, विदेशी शराब-0.50 लीटर, स्प्रिट-80 लीटर) जप्त की गई और इस मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने कहा कि यह अभियान जिले में अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगी।
सारण पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन संबंधी किसी भी जानकारी को तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं० 9031036406, स्थानीय पुलिस या मद्य निषेध विभाग को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
सारण पुलिस कार्रवाई (Saran Police Action), अवैध शराब बरामद (Illegal Liquor Seized), बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025), CAPF टीम कार्रवाई (CAPF Team Operation), शराब भट्ठी छापेमारी (Liquor Den Raid), चुनाव सुरक्षा (Election Security), निष्पक्ष मतदान (Free and Fair Voting), कानून व्यवस्था सारण (Law and Order Saran)
#BiharElection2025 #SaranPolice #NoIllegalLiquor #ElectionPreparedness #LiquorRaid #LawAndOrder #CAPFOperation #FreeAndFairVoting #IllegalLiquorSeized #ElectionSecurity

