सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आर्केस्ट्रा में जबरन नचाई जा रही नाबालिग लड़की को कराया गया मुक्त, “आवाज़ दो” अभियान के तहत अब तक 264 लड़कियाँ बचाई गईं
#SaranPolice | #BiharPolice | #WomenSafety | #AwaazDoCampaign | #HumanTraffickingFreeBihar
छपरा (सारण), 17 अक्टूबर 2025
सारण पुलिस ने महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के शोषण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की। एसएसपी सारण के निर्देश पर मढ़ौरा थाना पुलिस टीम ने छापामारी कर एक आर्केस्ट्रा से जबरन नचाई जा रही मध्यप्रदेश निवासी एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया।
मामले में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 694/25, दिनांक 16.10.2025 दर्ज कर अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री प्रियंक कानूनगो के निर्देशों के आलोक में की गई थी।
🔹 अब तक के अभियान की उपलब्धि :
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में मई 2024 से अब तक “आवाज़ दो” अभियान के अंतर्गत कुल 264 लड़कियों को देह व्यापार और जबरन श्रम जैसी अमानवीय स्थितियों से मुक्त कराया गया है।
अब तक 33 कांड दर्ज किए जा चुके हैं और 92 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
🔹 छापामारी टीम में शामिल सदस्य :
थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना एवं थाना पुलिसकर्मी
प्रभारी, ए.एच.टी.यू. (Anti Human Trafficking Unit), सारण
मिशन मुक्ति फाउंडेशन
रेस्क्यू फाउंडेशन, दिल्ली
नारायणी सेवा संस्थान, सारण
रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल
🔹 महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की अपील :
सारण पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी महिला या नाबालिग लड़की के साथ शोषण या बंधन जैसी स्थिति की जानकारी मिले तो तुरंत “आवाज़ दो हेल्पलाइन नं० - 9031600191” पर संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
Saran Police, Bihar Police, Women Safety, Awaaz Do Helpline, Human Trafficking in Bihar, Madhora Police, Rescue Operation, SSP Saran, Child Protection, Anti Human Trafficking Unit, Bihar Law and Order, Saran News, Police Action Against Trafficking, Bihar Government Campaigns, Women Empowerment in Bihar.

