जेपी जयंती पर सिताब दियारा पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, तैयारियों में जुटा प्रशासन
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली सिताब दियारा के लाला टोला में इस वर्ष विशेष आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन शनिवार को समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है और तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।
लाला टोला स्थित ट्रस्ट भवन में रंगरोगन, साफ-सफाई और साज-सज्जा का कार्य तेजी से चल रहा है। दर्जनों मजदूर सफाई और पेंटिंग में लगे हैं। स्थानीय निवासी अरुण सिंह ने बताया कि भवन के सभी कमरों, बरामदों और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्तियों का रंगरोगन शुक्रवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। भवन के सामने के मैदान में उपराष्ट्रपति की सभा आयोजित होगी।
जानकारी के अनुसार, समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, छपरा और बलिया के सांसद एवं स्थानीय विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर और एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को स्थल का निरीक्षण किया था। आज भी जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी तैयारियों की अंतिम समीक्षा में जुटे रहे।
उधर, सिताब दियारा और आसपास के गांवों में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती को लेकर भव्य मेला लगाने की तैयारी चल रही है। स्थानीय लोग इस दिन को गौरव और प्रेरणा के पर्व के रूप में मनाने की तैयारी में हैं।
JP Jayanti 2025, Sitaab Diara News, Vice President CP Radhakrishnan Bihar Visit, Loknayak Jayaprakash Narayan Jayanti, Saran News, Manjhi Latest News, NitIN Gadkari Bihar Event, JP Birthplace Celebration, Saran District Administration

