युवा कवि प्रभात किरण हिमांशु ने भोजपुरी कविता के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
(Young Poet Prabhat Kiran Himanshu Raises Voter Awareness Through Bhojpuri Poetry)
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) को देखते हुए युवा कवि और पत्रकार प्रभात किरण हिमांशु (Young Poet and Journalist Prabhat Kiran Himanshu) ने मतदाताओं (Voters) को जागरूक करने के लिए भोजपुरी (Bhojpuri) में कविता लिखी है। उनकी रचना सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है और इसे काफी सराहना (Appreciation) मिल रही है।
कविता में उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र (Democracy) में हर वोट (Every Vote) महत्वपूर्ण है और समय के अनुसार अपने अधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है। कविता की पंक्तियाँ “लोकतंत्र में मिलल बा अवसर, हर एक वोट जरूरी बा, नया गढ़े के समय आ गइल, पत्थर पर चोट जरूरी बा” लोगों को मतदान (Voting) के लिए प्रेरित कर रही हैं।
प्रभात किरण हिमांशु ने बताया कि वह आगे भी अपनी मौलिक रचनाओं (Original Creations) के माध्यम से जनता को मतदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उनकी कई कविताएं राष्ट्रीय (National) और अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर की प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत (Awarded) हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी हिंदी और भोजपुरी रचनाएँ भी काफी लोकप्रिय (Popular) हैं।

