सिसवन और चैनपुर में पुलिस ने फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार
(Siswan and Chainpur Police Arrest Fugitive Accused in Separate Cases)
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस (Siswan Police) ने गुप्त सूचना (Confidential Tip-Off) के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूर्व के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुरूषोत्तम मुड़ा गाँव निवासी नीतीश कुमार माझी (Nitish Kumar Majhi, Resident of Purushottam Mura Village) के रूप में हुई है। आरोपी को आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई (Legal Proceedings) के लिए सिवान न्यायालय (Siwan Court) भेज दिया गया।
वहीं चैनपुर थाना पुलिस (Chainpur Police) ने भी गुप्त सूचना के आधार पर मारपीट (Assault) के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव निवासी शैलेन्द्र यादव (Shailendra Yadav, Mubarakpur Village, Chainpur) के रूप में हुई है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में दोनों थाने के अध्यक्ष ने पुष्टि की है।
सिवान पुलिस (Siwan Police) ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई (Prompt and Effective Action) की जा सके।

