वैश्य तकनीकी संस्थान में MSME योजनाओं पर सेमिनार आयोजित, छात्रों को मिला स्टार्टअप गाइडेंस
Vaishya Technical Institute Seminar, MSME Haryana, Startup Seminar Rohtak, Neelima MSME Bhiwani, Rachna Tripathi MSME, Student Entrepreneurship, Personality Development, TPO Rajan Sareen
भिवानी (हरियाणा): वैश्य तकनीकी संस्थान में मंगलवार को टी.पी.ओ. (Training and Placement Officer) के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एम.एस.एम.ई (MSME) भिवानी की निदेशक नीलिमा, असिस्टेंट डायरेक्टर रचना त्रिपाठी, तथा एम.एस.एम.ई रोहतक से श्री राम और श्री तरुण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को बताया कि वे किस प्रकार अपने स्टार्टअप्स और उद्यमिता योजनाओं में निवेश करके एमएसएमई की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। निदेशक नीलिमा जी और रचना जी ने एमएसएमई की विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं, उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया और सरकारी प्रोत्साहन नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
टी.पी.ओ. श्री राजन सरीन ने विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राचार्य संजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों से इस सेमिनार से मिले ज्ञान को अपने भविष्य में अपनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर वैश्य शिक्षण संस्थान के प्रधान श्री विकास गोयल ने इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में अमित शर्मा, हेमंत कुमार सहित कई शिक्षकों और सभी विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
#VaishyaTechnicalInstitute #MSME #StartupSeminar #Entrepreneurship #BhiwaniNews #RachnaTripathi #NeelimaMSME #Rajansareen #PlacementDrive #SkillDevelopment #HaryanaEducation

