जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार ने दिया इस्तीफा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
JDU Resignation Bihar, Akhilesh Kumar JDU News, Saran District News, Bihar Government Criticism, Afsareshahi Bihar, JDU Tribal Cell, Bihar Politics 2025, Manjhi Chapra Political Update
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं सारण जिला रोगी कल्याण समिति के सदस्य अखिलेश कुमार ने बुधवार को अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कोपा नगर पंचायत निवासी अखिलेश कुमार ने प्रेस बयान जारी करते हुए बिहार सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि “बिहार में कानून नहीं, अफसरों का राज चल रहा है। अफसरशाही अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।” अखिलेश कुमार ने बताया कि वे वर्ष 2003 से जदयू से जुड़े हुए हैं और लगातार 22 वर्षों तक सक्रिय सदस्य रहे हैं। पिछले आठ वर्षों से वे सारण जिला जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।
उन्होंने बताया कि जिला रोगी कल्याण समिति का गठन 24 जून 2025 को हुआ था और एक सप्ताह के भीतर बैठक करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी एक भी बैठक नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार द्वारा संचालित “हर घर नल-जल योजना” के तहत उन्होंने वर्ष 2018 में अपनी निजी जमीन दी थी, लेकिन सात वर्षों बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया।
अखिलेश कुमार ने कहा कि उन्होंने डीएम से लेकर सीएम तक गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि “बिहार में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता।” साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन खो गया है और अब राज्य में रिटायर्ड अफसर रिमोट से सरकार चला रहे हैं, जिससे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट-खसोट हो रही है।”
उन्होंने कहा कि अब वे जनता के बीच जाकर जनहित की लड़ाई लड़ेंगे और सच्चाई को सामने लाने का कार्य करेंगे।
#BiharPolitics #JDU #AkhileshKumar #SaranNews #ChapraNews #PoliticalResignation #Afsareshahi #NitishKumar #NalkaJalYojana #BiharNews #SaranLive

