72 घंटे के अखंड अष्टयाम का भव्य समापन, श्रद्धा और भक्ति में डूबे सैकड़ों श्रद्धालु
Nachap Gaon Akhand Ashtayam, Daudpur Manjhi Bhajan Kirtan, Manjhi Asthyaam 2025, Saran Religious Event, Bhakti Satsang Bihar, Bhandara in Manjhi, Spiritual Event in Chapra
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: मांझी प्रखंड के नचाप गांव में चल रहे 72 घंटे के अखंड अष्टयाम का बुधवार को भव्य समापन हुआ। स्वर्गीय दशरथ सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित इस भक्तिमय आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भजन-कीर्तन में लीन होकर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।
आयोजकों बृजमोहन सिंह और पूर्व जिला पार्षद जगमोहन सिंह ने बताया कि यह अखंड अष्टयाम पिछले 31 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जो अब पूरे क्षेत्र की धार्मिक आस्था का प्रतीक बन गया है।
समापन अवसर पर आयोजित भव्य भजन-कीर्तन में प्रसिद्ध लोक गायक और कीर्तन मंडलियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। साथ ही, विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक उत्सव का आनंद उठाया।
श्रद्धालुओं ने इस वार्षिक अनुष्ठान को अपने जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का केंद्र बताया और कहा कि यह परंपरा नचाप गांव की पहचान बन चुकी है।
#Manjhi #Daudpur #Nachap #AkhandAshtayam #BhajanKirtan #SaranNews #ChapraNews #BiharReligiousEvent #Bhandara #SpiritualVibes #SaranLive

