DM और SSP ने किया एसएसटी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण
Bihar Election 2025, Saran DM Aman Sameer, SSP Kumar Ashish, Chapra Check Post Inspection, SST Check Post Saran, Bihar Election Commission, Law and Order Bihar
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के ब्रहमपुर पुल मोड़ स्थित एसएसटी चेक पोस्ट का औचक स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने वहां तैनात पदाधिकारियों और पुलिस बल को निर्देश दिया कि वे हर वाहन की रैंडम तरीके से पूर्ण जांच करें और जांच की पूरी प्रक्रिया को पंजी में विधिवत दर्ज करें। साथ ही, चेक पोस्ट पर सभी आवश्यक संसाधन और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चौकसी बढ़ाने और मतदाताओं में भयमुक्त माहौल बनाए रखने पर बल दिया।
#BiharElection2025
#CheckPost
#Inspection
#DM
#SSP
#Saran
#Chapra
#ChiefElectoralOfficerBihar
#ElectionCommissionOfIndia
#SaranLive
#BiharNews

