4 लीटर देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
(Siswan, Siwan Police Arrest Accused With 4 Liters of Local Liquor)
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस (Siswan Police, Siwan) ने गुप्त सूचना (Confidential Tip-Off) के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गयासपुर लेवारी गांव निवासी ओम प्रकाश यादव (Om Prakash Yadav, Resident of Gyaspur Lewari Village) के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 लीटर देशी शराब (4 Liters Local Liquor) बरामद किया। आरोपी को आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई (Legal Proceedings) के लिए न्यायालय (Court) भेज दिया गया है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष (Station Officer, Siswan Police Station) ने जानकारी दी।
सिवान पुलिस (Siwan Police) ने आम जनता (General Public) से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अवैध शराब के कारोबार (Illegal Liquor Trade) पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

