बाइक हादसा और बिजली करंट से महिला घायल
(Accident in Siswan: Bike Crash and Electric Shock Injures Woman)
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र (Siswan Police Station Area) के सिसवन माझी मुख्य सड़क (Siswan Majhi Main Road) पर एक अनियंत्रित बाइक (Uncontrolled Bike) से गिरने के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। घायल की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव निवासी मुन्ना पासवान के पुत्र रोहित कुमार (Rohit Kumar, Son of Munna Paswan, Nachap Village, Manjhi) के रूप में हुई। घायल का इलाज निजी डॉक्टर के क्लीनिक (Private Doctor’s Clinic) में कराया गया।
वहीं, सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव (Kachnar Village, Siswan) में बिजली करंट (Electric Shock) लगने से एक महिला अचेत (Unconscious) हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी अमित कुमार भगत की पत्नी प्रतिमा देवी (Pratima Devi, Wife of Amit Kumar Bhagat) हैं। वह छत पर कपड़ा फैलाने के दौरान अचानक बिजली करंट के चपेट में आ गई। महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल (Siswan Referral Hospital) में कराया गया।
सिवान पुलिस (Siwan Police) ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने और दूसरों के सुरक्षा उपायों (Safety Measures) का ध्यान रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

