DM और SSP ने किया मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण
(DM and Senior SP of Saran Conduct Joint Inspection of Polling Stations)
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता (Transparency in Election Process) और शांतिपूर्ण मतदान (Peaceful Voting) सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी, सारण श्री अमन समीर (District Magistrate, Saran - Aman Sameer) एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष (Senior Superintendent of Police, Saran - Dr. Kumar Ashish) ने आज 15 अक्टूबर 2025 को छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Chapra Assembly Constituency) में ऐसे भवनों का संयुक्त निरीक्षण (Joint Inspection) किया, जहाँ पाँच या उससे अधिक मतदान केंद्र (Polling Stations) स्थापित हैं। इसके साथ ही दियारा क्षेत्र (Diyara Area) में स्थित अति संवेदनशील मतदान केंद्रों (Highly Sensitive Polling Stations) का भी स्थलीय अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, सेंगरटोला (Government Middle School, Sengartola), मध्य विद्यालय, सिताबदियारा (Middle School, Sitabdiara) और जयप्रभा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिताबदियारा (Jaiprabha Girls Higher Secondary School, Sitabdiara) सहित विभिन्न मतदान केंद्रों की भौतिक तैयारियों (Physical Arrangements), सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements), पहुँच मार्ग (Access Routes) और AMF (Assured Minimum Facilities) से संबंधित प्रावधानों की गहन समीक्षा (Detailed Review) की गई।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों और प्रशासनिक कर्मियों (Police Officers and Administrative Staff) को निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देशों के अनुसार सतर्कता, तैनाती की सुगठित योजना (Deployment Plan) और निरंतर क्षेत्रीय गश्ती (Continuous Area Patrolling) के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा कवच (Security Cover), वायरलेस संचार व्यवस्था (Wireless Communication System) और त्वरित प्रतिकार दल (Quick Response Teams) उपलब्ध रहें।
जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय मतदाताओं (Local Voters) से संवाद कर मतदान केंद्रों की वस्तुस्थिति, भौगोलिक जटिलताएं और दियारा क्षेत्र की चुनौतियों (Challenges in Diyara Area) के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निर्वाचन अवधि में सारण पुलिस (Saran Police) द्वारा सम्पूर्ण जिला क्षेत्र में सतत गश्ती, नाकाबंदी (Checkpoints), ड्रोन मॉनिटरिंग (Drone Monitoring) और इंटेलिजेंस समन्वय प्रणाली (Intelligence Coordination System) के माध्यम से विधि-व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
साथ ही, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही AMF (Assured Minimum Facilities) का भी निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

