जनसुराज पार्टी ने मनीष कश्यप को चनपटिया से दिया टिकट, 18 अक्टूबर को नामांकन
(Jan Suraaj Party Fields YouTuber Manish Kashyap from Chanpatia)
ManishKashyap | Manish Kashyap | Jan Suraaj | JanSuraaj | BiharElections | Bihar Election 2025
पटना (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) को लेकर जनसुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) ने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीष कश्यप (YouTuber and Social Media Influencer Manish Kashyap) को चनपटिया विधानसभा क्षेत्र (Chanpatia Assembly Constituency, West Champaran) से अपना उम्मीदवार (Candidate) घोषित किया है। मनीष कश्यप 18 अक्टूबर, 2025 (October 18, 2025) को अपने नामांकन पत्र (Nomination Papers) दाखिल करेंगे।
मनीष कश्यप ने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party, BJP) से इस्तीफा दिया था और जुलाई 2025 (July 2025) में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी (Prashant Kishor’s Jan Suraaj Party) से जुड़े थे। वह अपने यूट्यूब चैनल पर करीब एक करोड़ सब्सक्राइबर (Nearly 1 Crore Subscribers) होने के कारण युवा मतदाताओं में विशेष लोकप्रियता रखते हैं।
उनकी राजनीतिक एंट्री का एक कारण उनका बिहार युवाओं के बीच प्रभावशाली नेटवर्क भी माना जा रहा है। मनीष कश्यप को पहले तमिलनाडु पुलिस द्वारा बिहारियों के कथित उत्पीड़न पर फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी लोकप्रियता बनाए रखी और अब सक्रिय राजनीति में कदम रखा है।
जनसुराज पार्टी, जो प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के नेतृत्व में है, चुनावी रणनीति के तहत कई मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है। मनीष कश्यप का टिकट पार्टी की रणनीति में युवा मतदाताओं को जोड़ने और डिजिटल माध्यम के प्रभाव का लाभ उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र की मजबूत परंपरा को बनाए रखें।
#ManishKashyap #JanSuraaj #BiharElections2025 #Chanpatia #YouthVote #SocialMediaInfluencer

