सोनपुर में हत्या के प्रयास के आरोपी की गिरफ्तारी, कई मामलों में था शामिल अपराधी
सारण (बिहार): जिले की सोनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में नामजद मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर मही किनारा नया वसीना निवासी छोटू कुमार (पिता – दीपक राय) के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सोनपुर थाना कांड संख्या 874/25, दिनांक 31 अगस्त 2025, धारा 126(2)/115(2)/109/74/352/351(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। घटना में आरोपी पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप है।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इन मामलों में शराब तस्करी, मारपीट और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
आरोपी का आपराधिक इतिहास :
सोनपुर थाना कांड सं. 877/24 – दिनांक 27.10.2024, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध अधिनियम।
सोनपुर थाना कांड सं. 854/24 – दिनांक 17.10.2024, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध अधिनियम।
सोनपुर थाना कांड सं. 582/20 – दिनांक 06.08.2020, धारा 272/273 भा.दं.सं. एवं 30(ए)/38/41/47 बिहार मद्य निषेध अधिनियम।
सोनपुर थाना कांड सं. 557/23 – दिनांक 01.07.2023, धारा 341/323/504/506/34 भा.दं.सं।
पटना बाईपास थाना कांड सं. 112/24 – दिनांक 19.03.2024, धारा 414/34/120(बी) भा.दं.सं. एवं 30(ए)/38/41/47 बिहार मद्य निषेध अधिनियम।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
#SaranPolice #BiharPolice #Sonpur #CrimeNews #BiharCrimeUpdate #LawAndOrder #SaranNews #BreakingNews #BiharUpdates #PoliceAction #NDAPradesh #SaranDistrict

