सारण: वाहन चेकिंग के दौरान 17.45 लाख का सोना बरामद, जिलाधिकारी और SSP ने की गहन जांच
सारण (बिहार): सारण पुलिस एवं SST टीम ने आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर अवैध धन और मूल्यवान वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त की। आज दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को भगवानबाजार थानान्तर्गत बहुरिया कोठी SST प्वाइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 17 लाख 45 हजार रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ।
सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 मौके पर पहुंचकर बरामद सोने की जांच-पड़ताल की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बरामद सोने से जुड़े व्यक्ति को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है, और मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है।
सारण पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार के अपराधों के मामलों में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी अफवाह या गलत जानकारी पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य चुनाव-2025 को निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है।
Saran Police gold seizure
Vehicle checking Saran
Bihar Assembly Election 2025 security
Illegal gold smuggling
SST team operation
Election safety measures
Bahuria Kothi checkpoint
Police crackdown on illegal valuables
#SaranPolice #GoldSeizure #VehicleCheck #BiharElection2025 #IllegalGold #SSTTeam #ElectionSecurity #BahuriaKothi #PoliceAction #SafeElections

