सिसवन और चैनपुर में शराब पीने के आरोप में छह गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा न्यायालय
सिवान (बिहार): सिवान जिले में मद्य निषेध कानून के तहत पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को सिसवन और चैनपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में कुल छह लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया।
सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव से पुलिस ने तीन पियक्कड़ — रामानंद महतो, कन्हैया महतो और मुकेश महतो को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि तीनों को मेडिकल जांच के बाद सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
वहीं, चैनपुर थाना पुलिस ने भी शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में चांदपुर निवासी सतीश यादव, इटहरी गांव निवासी अंकुर कुमार सिंह और रोहित कुमार शामिल हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मद्य निषेध कानून के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
#SaranPolice #SiwanNews #Siswan #Chainpur #BiharPolice #ProhibitionLaw #LiquorBan #BiharNews #CrimeUpdate #SaranDistrict #AlcoholBan #BiharMadyNishedh

