सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रिविलगंज दियारा में 20,000 लीटर शराब विनष्ट, 6 भट्ठियां ध्वस्त
सारण (बिहार): विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सारण पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में रिविलगंज थाना पुलिस और CAPF टीम ने संयुक्त रूप से नेवाजी टोला दियारा में छापेमारी की।
इस कार्रवाई में 6 अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया और लगभग 20,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
एसएसपी ने कहा कि “सारण में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन की किसी भी सूचना को जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 9031036406 या नजदीकी पुलिस थाने को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
#SaranPolice #BiharElections2025 #IllegalLiquorRaid #Rivilganj #SSPKumarAshish #ElectionDuty #LawAndOrder #SaranNews #BiharPolice #NishpaksChunav

