नरपलिया में नीतीश कुमार की जनसभा को लेकर तैयारियां तेज, डीआईजी-डीएम-एसपी ने लिया स्थल का जायजा
सारण (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मांझी प्रखंड के नरपलिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में जनता से समर्थन और मतदान की अपील करेंगे। जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं।
बुधवार को सारण रेंज के डीआईजी, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने नरपलिया सभास्थल पहुंचकर समस्त तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बैरिकेडिंग, जनसुविधाओं एवं भीड़ प्रबंधन की बारीकी से जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसभा को लेकर क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। मांझी और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली, उमाशंकर ओझा सहित कई स्थानीय नेता लगातार कैंप कर तैयारी में जुटे हैं और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहे हैं।
नीतीश कुमार की यह सभा मांझी विधानसभा क्षेत्र के लिए राजनीतिक रूप से अहम मोड़ मानी जा रही है, जिससे चुनावी माहौल और अधिक गरमाने की संभावना है।
---
नीतीश कुमार जनसभा, नरपलिया मांझी सभा, जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह, एनडीए चुनाव प्रचार, सारण डीआईजी डीएम एसपी निरीक्षण, मांझी विधानसभा चुनाव 2025, सारण जिला समाचार
#NitishKumar #Manjhi #Narpalia #RandhirSingh #JDU #NDA #BiharElections2025 #Saran #ElectionCampaign #BiharNews

