मांझी: शांतिपूर्ण मतदान को लेकर डीएम और एसपी ने की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगातार तेज हो गई हैं। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मांझी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने एक-एक कर सभी सेक्टर पदाधिकारियों से उनके अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति पर भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई।
डीएम अमन समीर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मतदान तिथि तक लगातार अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और किसी भी प्रकार की समस्या या संवेदनशील स्थिति की तत्काल सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि मांझी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि पुलिस की तैनाती और गश्त के दौरान संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता रखी जाए। साथ ही, हर मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों को यह भी बताया गया कि चुनाव आचार संहिता के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
---
मांझी विधानसभा चुनाव 2025, सारण डीएम अमन समीर, सारण एसपी डॉ कुमार आशीष, सेक्टर अधिकारी बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव समीक्षा बैठक, शांतिपूर्ण मतदान तैयारी, सारण जिला चुनाव समाचार
#BiharVidhansabhaElection2025
#SectorOfficerMeeting
#Saran #Manjhi
#DM #SP
#ElectionCommissionOfIndia
#ChiefElectoralOfficerBihar
#PeacefulPolling
#BiharElectionNews

