मांझी: अल्पसंख्यक समुदाय ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्यासी रणधीर सिंह को दिया समर्थन
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी प्रखंड के दुमदुमा विवाह भवन में बुधवार को आयोजित एक विशेष बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्यासी रणधीर सिंह के पक्ष में एकजुट होकर उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान रणधीर सिंह ने समुदाय विशेष के लोगों से अपने स्थायी सहयोग और आजीवन मित्रता निभाने का आश्वासन दिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली ने की, जबकि इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रभारी रणविजय सिंह, डॉ. मुन्ना, अनु खान, हसनुद्दीन खान, रहीम खान, मुस्तफा खान, अख्तर खान, किताबुद्दीन, मुस्लिम अंसारी, इमरान खान, मो. अली कादरी तथा जिप सदस्य फूल सिंह और अनिल कुमार सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे रणधीर सिंह के पक्ष में मतदान करेंगे। नेताओं ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने समुदाय और समाज में जन-जागरूकता फैलाकर मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश गया कि मांझी के अल्पसंख्यक समाज ने इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग जदयू प्रत्याशी के पक्ष में करने का निर्णय किया है, जिससे रणधीर सिंह की जीत की संभावनाएँ मजबूत हुई हैं।
---
मांझी जदयू प्रत्यासी, रणधीर सिंह समर्थन, अल्पसंख्यक वोट, मांझी विधानसभा चुनाव, जदयू बैठक, एनडीए प्रत्याशी
#Manjhi #JDU #RandhirSingh #MinoritySupport #BiharElections2025 #NDA #VoteAwareness #Saran

