सारण: दो युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, सारण पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बनियापुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान पिठौरी तख्त निवासी दीपक कुमार, पिता रामजी रावत, और मिर्जापुर, थाना जनता बाजार निवासी विशाल शर्मा, पिता स्व. सुनील शर्मा के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर को बनियापुर थाना को व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक अवैध हथियार लहराते हुए देखा गया था। जांच के क्रम में फोटो में दिखा युवक दीपक कुमार निकला। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिठौरी तख्त चंवर में छापामारी की और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दीपक ने स्वीकार किया कि फोटो में दिखा हथियार उसी का है और उसने उसे अपने सहयोगी विशाल शर्मा के पास रखने के लिए दिया था।
दीपक के बयान के आधार पर पुलिस ने योजना बनाते हुए विशाल शर्मा को हथियार के साथ बनियापुर बाजार बुलाया। जैसे ही विशाल बाजार पहुंचा और पुलिस वाहन को देखा, वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बनियापुर थाना कांड संख्या 464/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बरामद हथियारों और कारतूसों को जप्त कर लिया है। इस कार्रवाई में बनियापुर थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही। सारण पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध हथियार रखने या अपराध से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#SaranPolice #BaniyapurNews #IllegalArms #CrimeUpdate #BiharPolice #SaranDistrict #BaniyapurArrest #LawAndOrder #PoliceAction #SaranBreakingNews #BiharCrimeNews #SaranSecurity #PoliceAlert #CrimeControl #BiharElection2025


 
 
 
 
 
 
 
 
