तेजस्वी यादव की मांझी में गरजी हुंकार, कहा – “महागठबंधन की सरकार बनी तो 26 जनवरी तक अपराधी जेल में होंगे”
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मंगलवार को मांझी के नरपलिया खेल मैदान में आयोजित महागठबंधन की विशाल चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनसैलाब को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार किया और जनता से महागठबंधन को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि “आप सबके आशीर्वाद से इस बार यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो 26 जनवरी 2026 तक सभी अपराधी या तो जेल के सलाखों के पीछे होंगे या बिहार छोड़कर भाग जाएंगे।”
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने 17 महीनों में पाँच लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं। उन्होंने वादा किया कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर “हर घर से एक बेरोजगार युवक को सरकारी नौकरी” दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में बिहार में लूट, भ्रष्टाचार, अपराध और अफसरशाही का बोलबाला रहा है।
सभा में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित तेजस्वी ने लोगों से माकपा प्रत्याशी डॉ. सत्येन्द्र यादव को भारी मतों से विजयी बनाकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले अपने संबोधन में डॉ. सत्येन्द्र यादव ने एनडीए प्रत्याशी रणधीर सिंह के परिवार पर दो विधायकों की हत्या का आरोप लगाया और कहा कि “हमने मांझी में विकास का जो पैमाना स्थापित किया है, उसे बरकरार रखने के लिए हमारी जीत जरूरी है। हम किसी भी कीमत पर मांझी को मशरक नहीं बनने देंगे।”
उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें मांझी के लोगों को “हारमोनियम बजवाने” की बात कही गई थी। उन्होंने कहा — “हम उनसे मशरक में झाल बजवा देंगे।”
सभा के दौरान जनसैलाब इतना विशाल था कि कार्यकर्ताओं का उत्साह नियंत्रण से बाहर होता दिखा। कई युवक बेरिकेटिंग तोड़कर अग्निशमन वाहन की छत पर चढ़ गए और झंडे लहराने लगे। पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के अनुरोध के बावजूद भीड़ काबू में नहीं आई। इसी बीच सैकड़ों महिलाओं को भीड़ के दबाव से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, हेलिकॉप्टर देखने के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति में कई युवक गिरकर घायल हो गए।
सभा को अहमद अली, जिलानी मोबिन, गुड्डू फौजी, मनोज चंद्रवंशी, बटेश्वर कुशवाहा, संतोष कुमार यादव, रामबाबू प्रसाद, श्रीराम राय, हरेराम राय, सलीम सुफियान, सैफ रहमान, फैजान खान, अरुण तिवारी, दलन यादव, उद्धव यादव तथा जुबैर अहमद समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र राय ने की।
#TejashwiYadav #ManjhiNews #BiharElection2025 #Mahagathbandhan #SatyendraYadav #ManjhiAssembly #SaranPolitics #BiharPolitics #ElectionRally #TejashwiInManjhi #RJD #CPI #CPI(ML) #MahagathbandhanCampaign #SaranNews #BiharBreakingNews


 
 
 
 
 
 
 
 
