बिहार विधानसभा चुनाव: चैनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 337 लोगों पर की गई कानूनी कार्यवाही
सिवान (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर चैनपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया।
थानाध्यक्ष विजय रंजन ने जानकारी दी कि अब तक 337 लोगों पर बीएनएसएस धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 2 लोगों पर सीसीए (Crime Control Act) के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति, सुरक्षा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्ती और निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में न ले सके। उन्होंने कहा कि चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
