हसनपुरा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मूर्ति विसर्जन
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा गांव में बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क और मुस्तैद रहा। स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर रहकर कड़ी निगरानी रखी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
अधिकारियों ने बताया कि विसर्जन कार्यक्रम पूर्ण शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने भी प्रशासन के सहयोग से अनुशासन और एकता का परिचय दिया।

