बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज़: डीएम और एसएसपी ने बाजार समिति व जेपी यूनिवर्सिटी परिसर का किया निरीक्षण
जल निकासी, सड़क सुधार और डिस्पैच सेंटर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सारण जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बाजार समिति परिसर और जयप्रकाश विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मतदान से संबंधित तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने काउंटिंग हॉल और रिसीविंग काउंटर के लिए चिन्हित स्थल का विस्तृत मुआयना किया। उन्होंने परिसर में जलजमाव और कीचड़ की स्थिति पर कड़ी नाराज़गी जताई और 16 अक्टूबर तक सभी रास्तों को मोटरेबल एवं समतल करने का आदेश दिया। साथ ही परिसर में पड़े स्क्रैप को हटाने और जल निकासी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदान कर्मियों के वेटिंग एरिया को सुविधाजनक बनाया जाए और प्रेक्षक के आगमन से पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों के बज्रगृह, रिसीविंग काउंटर, वाहन पार्किंग एवं मार्गों का स्वरूप पूर्ण रूप से तैयार हो जाना चाहिए। उन्होंने नियंत्रण कक्ष एवं प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुल निर्माण निगम और भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को समन्वय स्थापित कर कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
इसके बाद डीएम और एसएसपी ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर का भी दौरा किया। उन्होंने वहां वाहन कोषांग, पार्टी मिलान एवं डिस्पैच सेंटर स्थल का निरीक्षण किया और जल निकासी कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्य टाइम बाउंड तरीके से पूरे किए जाएं ताकि चुनावी तैयारियों में कोई कमी न रहे।
निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, एसडीओ छपरा नीतेश कुमार, एसडीओ सोनपुर स्निग्धा नेहा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ओमप्रकाश, डीसीएलआर सोनपुर राधेश्याम मिश्रा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एहलाक अंसारी, तथा वरिष्ठ कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
#BiharElection2025 #SaranAdministration #DM #SSP #Chapra #DispatchCenter #ElectionPreparation #ChiefElectoralOfficerBihar #ElectionCommissionOfIndia

