सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अवैध शराब और अपराधियों पर कसी लगाम
Saran Police Election Security Drive | Bihar Election 2025 Updates | Illegal Liquor Crackdown
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सारण पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब, अपराध और आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में सारण पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की संयुक्त टीमें भी शामिल हैं, जो जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार छापेमारी और गश्त कर रही हैं।
अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध शराब निर्माण स्थलों (भट्टियों) पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देशी शराब एवं निर्माण सामग्री नष्ट की है। वहीं, शराब की ढुलाई और बिक्री में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसके अलावा सघन वाहन जांच अभियान में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और सामग्रियों की गहन तलाशी ली जा रही है। CAPF और जिला पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाया जा रहा है।
साथ ही वारंटियों, स्थायी अपराधियों और निरोधात्मक धाराओं में वांछित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह पूरा अभियान इस उद्देश्य से चलाया जा रहा है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या आपराधिक कृत्य पर पूर्ण विराम लगाया जा सके और जनता को सुरक्षित, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
Saran Police News, Bihar Election 2025, Illegal Liquor Crackdown Saran, Chapra Police Update, Bihar CAPF Deployment, Saran SSP Dr Kumar Ashish, Election Security Bihar, Saran Crime Control, Bihar Police Action News, Chapra Latest Updates

