विधानसभा चुनाव 2025: सारण में नामांकन प्रक्रिया शुरू — प्रशासन ने की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर सारण जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफिंग कर जिले में चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो चुकी है। सभी चुनावी कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किए जाएंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि नामांकन और चुनावी प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्ती और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सारण पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च, नाकाबंदी, वाहन जांच और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके।
प्रशासन ने आमजनों से अपील की कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें, किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष (हेल्पलाइन नं. 9031036406) पर दें।
सारण पुलिस और जिला प्रशासन ने दोहराया कि वे निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित चुनाव संपादन हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
Bihar Election 2025, Saran Election News, Saran SSP Kumar Ashish, Aman Sameer DM Saran, Bihar Assembly Election Notification, Saran Police Election Security, Nomination Process Bihar

